Hyundai Exter: पिछले काफी सालों में SUV गाड़ियों का शौक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. यदि आप भी किसी सस्ती SUV खरीदना चाहते है तो Hyundai Exter आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है. यह कार ज्यादा माइलेज व कम कीमत के कारण इन दिनों खासी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस खबर में हम आपको Hyundai Exter की कीमत और फीचर्स की जानकारी देने जा रहे है.
Hyundai Exter Engine
इस कार में Hyundai ने 1.2-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन दिया है जो 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. यह कार रोजाना इस्तेमाल करने के लिए बेहतरीन साबित हो रही है. साथ ही इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं. कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं. ये कार 5-स्पीड गियरबॉक्स में आती है. कार के पेट्रोल वर्जन में 19.2 kmpl और CNG वर्जन में 27.1 km/kg की माइलेज मिलती है.
Hyundai Exter Features
Hyundai Exter में 8 इंच का HD touch screen infotainment system है, जो इसे हाई क्लास बनाता है। Hyundai Exter में सेफ्टी के लिए कुल छह एयरबैग दिए गए हैं।ये स्टाइलिश कार LED लाइट और रियर सीट पर एसी वेंट के साथ आती है। कार में छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलता है। ये सिस्टम हादसों से बचाव के लिए अलर्ट करता है।
Hyundai Exter Top Speed
Hyundai Exter एक हाई पावर SUV कार है, इसमें हाई स्पीड के लिए 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. Hyundai Exter सड़क पर 150 kmph की टॉप स्पीड देती है।
Hyundai Exter Price
इस कार का बेस मॉडल 6.12 लाख रुपये Ex Showroom में ऑफर किया जा रहा है. हालांकि मॉडल व शहर के हिसाब से इस कीमत में आपको फर्क देखने को मिल सकता है.
सो रूम रेट कयाहै