Maruti Suzuki Baleno Regal Edition: भारत में मिडिल क्लास की मनपसंद कार कंपनी मारुती सुजुकी ने Baleno का नया एडिशन Maruti Suzuki Baleno Regal Edition मार्केट में उतारा है. क्या है इस कार के फीचर्स और कितनी है कीमत जानेंगे इस खबर में.
इस कार के नए एडिशन में लुक पर बढ़िया ढंग से काम किया है साथ ही बजट कार में आने वाले कई फीचर्स को भी अपग्रेड किया है. कंपनी ने नए एडिशन में कई एडवांस तकनिकी वाले फीचर्स इस कार में दिए है जिससे यह कर इस सेगमेंट में आने वाली अन्य कारों से काफी अलग दिखाई पड़ती है.
इससे पहले भी मारुति ने Baleno के कई वरिएँट मार्केट में उतार चुकी है जो काफी चर्चित रहे है. आज हम आपको Maruti Suzuki Baleno Regal Edition की पूरी जानकारी इस खबर में देने वाले है.
Maruti Suzuki Baleno Regal Edition Price– Ex Showroom Rate
Baleno के नए Regal Edition की कीमत वरिएन्ट के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है. साथ ही आप पुरानी Baleno के एडिशन में कुछ अमाउंट मिलाने पर आपको यह कार मिल जाएगी. Baleno Sigma वरिएन्ट को लेने के लिए आपको 60 हजार 200 रुपये, Baleno Delta वेरिएंट लेने के लिए 49 हजार 990 रुपये, Baleno Zeta वेरिएंट के लिए 50 हजार 428 रुपये और Baleno Alpha वेरिेएंट के लिए 45 हजार 829 रुपये देने पड़ेंगे.
Maruti Suzuki Baleno Regal Edition Features – 360 degree camera
कंपनी ने इस नए एडिशन में पुराने फीचर्स को अपग्रेड तो किया ही है साथ में कई नए फीचर्स भी जोड़े है. इस कार के नये एडिशन में Maruti Suzuki ने काफी सारे चेंजिस किये है. जिनके बारे में बात करें तो इस कार में कंपनी ने New design grille, fog lamps with new design, all new updated look, new seat covers, new design for interior, window curtain और 3D Mat दिये है.
इसके अलावा इस कार में 360 degree camera, heads up display, Led projector headlamp setup, Auto dim IRVM, big size digital infotainment system, 6 airbags, Electronic Stability Program समेत कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है.
Maruti Suzuki Baleno Regal Edition Engine – 1197cc 4 Cylinder Petrol Engine
कंपनी ने Baleno Regal Edition में 1197cc का दमदार इंजन दिया है जो 4 Cylinder Petrol Engine है. यह इंजन 88bhp की पॉवर 113Nm का टॉर्क निकाल सकता है. इस वजह से कार शहर के साथ-साथ हाइवे पर भी अच्छी स्पीड व स्मूथ ड्राइविंग का अनुभव दे सकती है. इस कार में काफी बेहतरीन माइलेज देखने को मिलेगा साथ ही इस कार में 5 Speed Manual और Automatic Gearbox सेटअप के साथ जोड़ा है.