Maruti Suzuki Ciaz 2024: भारत में Maruti Suzuki Swift के बाद बजट रेंज में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में ली जाने वाली कार का नाम Maruti Suzuki Ciaz है. त्योहारी सीजन में कंपनी ने Maruti Suzuki Ciaz 2024 को लॉन्च कर दिया है. इस कार में कम्पनी ने कई सारे लग्जरी फीचर्स को जोड़ा है जिससे ग्राहकों को लम्बे सफ़र में काफी आरामदायक अनुभव होगा.
भारत में Maruti Suzuki हमेशा कम बजट में बढ़िया कारों को मार्केट में पेश करती है. यहीं वजह कि अधिकतर मिडिल क्लास भारतीय मारुति की कारों का इस्तेमाल करते है. कम्पनी ने Maruti Suzuki Ciaz 2024 को लॉन्च करते समय फीचर्स के साथ-साथ बजट का भी ख़ास ख्याल रखा है.
Maruti Suzuki Ciaz 2024 Look- Major Change
कम्पनी ने इस बार इस कार में आकर्षक लुक दिया है. इस कार के फ्रंट साइड में आपको एक बड़ी ग्रिल, नई हेडलाइट्स और एक अच्छा फॉग लैंप व बम्पर भी देखने को मिल जाता है. साथ ही रेयर बम्पर भी बेहद क्यूट सा लुक इस कार को देता है. हालांकि कम्पनी ने कार की साइड डिजाईन में कोई बदलाव नहीं किया है.
Maruti Suzuki Ciaz 2024 Features- Dual Airbags
इस कार में कई प्रकार के नए टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिल जाते है. इस कार में 7 इंच का तगड़ा infotainment system मिलने वाला है, एक panoramic sunroof, cruise control, auto climate control, ABS, EBD, Brake Assist, Electronic Stability Control, Hill Hold Assist and Dual Airbag आदि फीचर्स भी शामिल हैं।
Maruti Suzuki Ciaz 2024 Engine- 1.5Ltr petrol engine
Maruti Suzuki Ciaz 2024 कार में 1.5 लीटर का धांसू पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है. यह इंजन 105bhp पावर के साथ 139nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरे इंजन की बात करें तो दूसरा इंजन 92bhp की पावर और 123nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार 5 स्पीड मैनुअल गियर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मिलने वाली है। माइलेज के मामले में ये कार काफी बेहतर है. इस कार में आपको 22 का माइलेज देखने को मिल जाता है.
Maruti Suzuki Ciaz 2024 Price- 12.75 Lakh Rupees
Maruti Suzuki Ciaz 2024 के कई वैरिएंट मार्केट में उपलब्ध है. इस कार के शुरूआती वैरिएंट की ओन रोड कीमत 12.75 लाख रूपए है. नीचे लिस्ट में जानिए Maruti Suzuki Ciaz On Road Price All Variant.
Variant | On Road Price |
---|---|
Maruti Ciaz Delta AT | Rs. 12.75 लाख* |
Maruti Ciaz Alpha | Rs. 12.86 लाख* |
Maruti Ciaz Zeta AT | Rs. 13.20 लाख* |
Maruti Ciaz Alpha AT | Rs. 14.10 लाख* |