Maruti Suzuki WagonR: मार्केट में आई हैं ये एक एसी कार जिसने बजट हैचबैक सेंगमेंट में अपनी ख़ास पकड़ बनाए हुए हैं, जो कम कीमत में अपने लिए पेंट्रोल और CNG पॉवर्ड कार खरीदना चाहते हैं, उनके लिए ये कार बेहद ही शानदार होने वाली हैं, क्योकि इस कार में दोनों इंजन का ऑप्शन मिलता है.
Table of Contents
ये कार काफी अच्छा माइलेज देती हैं, वहीँ बात करे इसके सेल्स चार्ट की तो जुलाई की महीने में मारुती वेगनआर तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही हैं. इस कार को 16 हजार से भी ज्यादा लोगो ने ख़रीदा था। आइए जानते हैं मारुती सुजुकी की इस फैमिली हैचबैक कार की क्या कीमत हैं…
आइए जानते हैं इसके वेरियंट के बारे में- Maruti Suzuki WagonR
अगर आप भी मारुती सुजुकी वैगनआर को खरीदना चाहते है तो आपको बता दू की इस कार में कुल 11 वेरियंट हैं और इस कार में दो वेरियंट CNG ऑप्शन हैं
कीमत- Maruti Suzuki WagonR Price
अगर बात करे इसके कीमत की तो पेंट्रोल वेरियंट की एक्सशोरूम प्राइस 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.33 लाख रुपये तक जाती हैं, और बात करे इसके CNG वेरियंट की तो इसकी कीमत एक्सशोरूम कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होती हैं…
आइये जानते हैं इसके इंजन के बारे में- Maruti Suzuki WagonR Engine
मारुती की इस कार में 2 तरह के इंजन ऑप्शन मिलते हैं, वैगनआर का 1 लीटर पेंट्रोल इंजन 67ph की पॉवर और 89 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्कजनरेट करता हैं, और वही बात करे 1.2 लीटर इंजन 90ph की पॉवर और 113 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करता हैं.
इस कार में दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल/ 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को चयन करने का ऑप्शन मिलता हैं ।
आइये जानते हैं इसके माइलेज और फीचर्स के बारे में
मारुती इस कार के माइलेज की बात करे तो इसके 1 लीटर में मैनुअल वेरियंट की माइलेज 24.35kmpl हैं, और 1 लीटर ऑटोमैटिक वेरियंट की माइलेज 25.19kmpl तक का माइलेज देती हैं, अगर बात करे CNG वेरियंट की तो 1 लीटर CNG में 34km/kg तक माइलेज देती हैं.
इस कार में कुछ ज्यादा फीचर्स तो नहीं है लेकिन जरुरत के हिसाब से काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं, इस कार में 7 सिंगल टन और 2 ड्यूल कलर आप्शन मिलते हैं, साथ ही इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, 2 फ्रंट एयरबेग, रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया हैं ।