New Maruti WagonR: दशकों से भारत के कार मार्केट में मारुती की गाड़ियों का दबदबा बरकरार रहा है. मिडिल क्लास के लगभग हर घर में आज के दिन मारुती की कार देखने को मिल ही जाती है. यदि आप भी मारुति की कोई नई कार खरीदना चाहते है तो आपके लिए बड़ी गुड न्यूज़ है. Maruti WagnoR कार पर दिवाली से ठीक पहले 50 हजार रूपए का बम्पर डिस्काउंट ऑफर चल रहा है. चलिए आपको बताते है Maruti WagnoR के फीचर्स और कीमत के साथ 50 हजार रूपए का डिस्काउंट पाने का तरीका..
मारुती की इस कार में कम्पनी ने काफी सारे तगड़े फीचर्स तो दिए ही है साथ ही इसको एक नया व धांसू लुक भी दिया है जिससे यह कार देखने में काफी बेहतरीन लगती है. इतनी खुबिया होने के बावजूद भी कम्पनी इस कार पर 50 हजार का मोटा डिस्काउंट दे रही है.
New Maruti WagonR कार में आपको फुल तगड़ा आकर्षक डिजाइन और शानदार फीचर्स इस कार में देखने को मिलते है इस कारण यह कार मार्केट में मिडिल क्लास के लोगों को काफी पसंद आ रही है. चलिए अब आपको विस्तार से बताते है New Maruti WagonR के फीचर्स…
New Maruti WagonR Engine
New Maruti WagonR कार में कुल दो प्रकार के दमदार इंजन कंपनी ने दिए है. इस कार का पहला इंजन 1.0 Litre Three Cyliner और दूसरा इंजन 1.2 Litre 4 cylinder का बताया जा रहा है. इन दो तगड़े इन्जन के साथ यह कार कम ईंधन के खर्च में तगड़ी परफॉरमेंस दे सकती है. यह कार पैट्रोल के साथ–साथ CNG वरिएंट में भी उपलब्ध है जिस वजह से माइलेज पैट्रोल से कई गुना ज्यादा होने वाली है.
New Maruti WagonR Look
इस कार में कंपनी में मुख्य फोकस कार के लुक पर ही किया लगता है क्योंकि कार का लुक काफी शानदार लगता है जो हर किसी ग्राहक को काफी पसंद आ रही है. नया लुक नए ग्राहकों का ध्यान भी इस कार की और आकर्षित कर रहा है.
New Maruti WagonR Advance Features
कम्पनी ने इस कार के अन्दर काफी सारे नए फीचर्स को जोड़ा है. इस कार में कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए है जो इस कार को अन्य बजट कारों से काफी अलग बना देते है. इस कार में आपको digital instrument console, digital infotainment system, rear ac vents, headlamps, tail lights और आगे फ्रंट में नये डिजाइन की आकर्षक ग्रील देखने को मिल जाती है. ये तमाम फीचर्स की वजह से ही इस कार की सेल में काफी इजाफा देखने को मिला है.
New Maruti WagonR Price
इस कार में इतने तगड़े फीचर्स को देखकर कीमत की बात किए बिना रह ही नहीं सकता. हाल ही में त्योहारी सीजन में इस कार पर मोटा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. कार की एक्स–शौरुम कीमत तो 5.57 लाख रुपये बताई जा रही है. कार के Petrol और CNG वेरिएंटस पर 40 से 50 हजार रुपये का डिस्काउंट देखने को मिल जाता है. इस ऑफर के बारे में और भी डिटेल्स से जानने के लिए आप नजदीकि शौरुम पर जाकर डीलर्स से ले सकते है.