Royal Enfield 650cc: भारत के युवाओं में खासी लोकप्रिय रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक 650cc के वरिएन्ट के साथ लॉन्च होने जा रही है. Royal Enfield अब तक कई सारे फेमस वरिएन्ट बाजार में लॉन्च कर चुकी है. इन वरिएँट में बुलेट से लेकर हंटर, क्लासिक, गुरिल्ला, हिमालयन, इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी और शॉटगन आदि शामिल है. Royal Enfield अब नया वरिएन्ट मार्केट में उतारने जा रही है जिसका नाम Interceptor Bear 650 होने वाला है. आइए जानते है इस नई बुलेट के नए फीचर्स के बारें में…
Royal Enfield 650cc- Interceptor Bear 650
इस नई बाइक को Interceptor Bear 650 के नाम से जाना जायेगा. इस लेटेस्ट बाइक की कई लेटेस्ट तस्वीरे भी लीक हो चुकी है. नई तस्वीरों में कई रोचक जानकारिया इस बाइक को लेकर सामने आ चुकी है. कम्पनी की तरफ से आधिकारिक रूप से इस बाइक को अगले महीने में इटली में होने वाले EICMA मोटर शो में पेश कर सकती है.
Royal Enfield 650cc Engine- 648cc Engine
Royal Enfield Interceptor Bear 650 में कंपनी ने 648cc इंजन दिया है जो इनलाइन ट्विन-सिलेंडर इंजन होगा यह इंजन 47PS की पावर और 52.3Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। साथ ही इस इंजन को 6 Speed गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस बाइक में स्लिपर असिस्ट क्लच भी स्टैंडर्ड के रूप में मिलेगा.
Royal Enfield 650cc Look- New Design
इस बाइक का लुक रोडस्टर बाइक से काफी मिलता जुलता है.हालांकि कंपनी ने इसके लुक को बेहतरीन बनाने के लिए काफी सारे बदलाव भी किए है. बाइक में Round LED headlamps, small fuel tank, single piece seat, tubular grab rail and minimalistic body panels दिए गए है जो इस नए मॉडल को सबसे अलग बनाते हैं।
Royal Enfield 650cc Features- ABS System
इस बाइक को कंपनी ने ऑफ रोडिंग के दृष्टिकोण से बनाया है जिसके लिए कई तरह के दमदार फीचर्स जोड़े गए है. साथ ही नए फीचर्स के तौर पर इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फ्लोटिंग सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। ब्रेकिंग की बात करें तो रॉयल एनफील्ड बियर 650 में Front and rear disc brakes दिए हैं।
यह डुअल-चैनल ब्रेक ABS सिस्टम की मदद से काम करता है, इससे राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। इस बाइक में 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर व्हील दिए जाने की संभावना जताई जा रही है.
Royal Enfield 650cc Ex Showroom Price- 3.5 Lakh Rupees
अभी तक कम्पनी ने कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन इस बाइक की कीमत 3.5 लाख रुपये (Ex Showroom Price) तक जा सकती है. Royal Enfield Interceptor Bear 650cc को भारत के गोवा में आयोजित होने वाले रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स 2024 इवेंट में कम्पनी पेश कर सकती है.