TATA Curvv Petrol,Diesel Variant: हाल ही में लॉन्च हुई टाटा मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक कूपे स्टाइल SUV Tata Curvv कार का कम्पनी ने पेट्रोल व डीजल वर्जन आज लॉन्च किया हिया. ऑटो मार्केट में इसे ICE वर्जन के नाम से जाना जाता है. लॉन्च होने के साथ ही अब इस कार की मार्केट में बिक्री भी शुरू हो चुकी है. बतादें कि इस कार का (Electric Tata Curvv) इलेक्ट्रिक वर्जन कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ था.
Table of Contents
आज इस आर्टिकल में आपको Tata Curvv Petrol, Diesel वर्जन के फीचर्स, डिजाइन व कीमत के साथ-साथ कार की पूरी विस्तृत जानकारी देंगे.
TATA Curvv Petrol,Diesel Variant Look and Design–
Tata Curvv Petrol, Diesel कार की कूपे बॉडी स्टाइल पारम्परिक कारों के डिजाइन से बेहद ही अलग है. ये नई डिजाइन इस कार को एक अलग पहचान दे रही है. इसके साथ ही इस कार का यह डिजाइन इस कार की रफ़्तार देने में भी मददगार साबित होगा. इस कार का स्लोपी रूफ इसे हवा के विपरीत दिशा में तेजी से आगे बढ़ने में मदद करेगा. वहीँ Tata Curvv के बड़े पहिये, लम्बी ग्राउंड क्लीयरेंस इसे हाई स्पीड में भी स्थिर ड्राइविंग अनुभव देने में मदद करेंगे. टाटा मोटर्स इसे 2 नए कलर आप्शन के साथ में पेश कर रही है जिसमें इलेक्ट्रिक वर्जन में Virtual Sunrise वहीँ पेट्रोल वर्जन में Gold Essence शामिल हैं.
Also Read: जबरदस्त लुक के साथ Maruti Suzuki ने निकाली 34 किमी माइलेज वाली नई कार, कीमत महज 5.54 लाख रुपये

जबरदस्त केबिन के साथ Tata Curvv Launch-
निर्माता कम्पनी के अनुसार Tata Curvv को ख़ासकर उन भारतीय परिवारों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो लॉन्ग ड्राइव के लिए बाहर जाना पसंद करते हैं. इसके साथ ही यह कार अपने ख़ास SUV Coupe Design के साथ अत्याधुनिक और मॉडर्न इंटीरियर के साथ आती है.इसके साथ प्रीमियम अपील पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. केबिन के भीतर फर्स्ट इन क्लास टेकनिक और फीचर्स को एड किया गया है. इस कार में 500L जैसे तगड़े बूट स्पेस के साथ एडवेंचर्स पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है.
TATA Curvv Petrol,Diesel Variant इंजन और परफॉर्मेंस-
कम्पनी ने टाटा कर्व कार को 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया है. 1.2L तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क), 1.5L डीजल (118hp, 260 Nm) और टाटा का नया 1.2L डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल ‘हाइपरियन’ इंजन का विकल्प मिलता है जो 125hp की पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. तीनों इंजन बतौर स्टैंडर्ड 6-speed manual के साथ-साथ 7-speed dual-clutch automatic विकल्प के साथ आते हैं. यह इसे भारत में एकमात्र मास-मार्केट डीजल कार बनाता है जो Dual-clutch automatic transmission प्रदान करती है.
TATA Curvv Petrol,Diesel Variant Features-
कम्पनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कार को स्पेशल व प्रीमियम बनाने के लिए विशेष कार्य किया गया है. इस कार में 6-वे पावर एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, वातानुकूलित लेदर वेंटिलेटेड सीट, रिक्लाइन फंशन के साथ सेकंड रो सीट, कस्टमाइजेशन सिस्टम के साथ केबिन मूड लाइटिंग, 26CM का डिजिटल कॉकपिट जो मल्टी-डायल-व्यू (multi-dial-view) के साथ आता है. इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग साइट व arcade.ev जैसी सुविधा दी गई है जो 20 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स और Apps को सपोर्ट करेगा.

ख़ास कर सफ़र के दौरान गाने सुनने के शौकीनों के लिए कंपनी ने इस कार में JBL कंपनी के 9 धांसू स्पीकर भी दिए है. साथ ही इस कार में मल्टीपल वॉयस कमांड सिस्टम भी दिया है जो देश की कई क्षेत्रीय व राष्ट्रीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. इन भाषाओं में हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु और बंगाली भी शामिल है. इस कार में वायरलेस चार्जर भी मौजूद है. इस कार में पैडल शिफ्टर्स, पावर्ड टेलगेट के साथ एडवांस सुपीरियर डिजिटल 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया है. इसके साथ सेफ्टी के लिए इस कार में Level-2 ADAS भी दिया है साथ ही कम्पनी ने क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग की उम्मीद जताई है.
TATA Curvv Petrol,Diesel Variant Price–
Tata Curvv के पेट्रोल,डीजल वर्जन को 8 वैरिएंट में पेश किया है जिनमें स्मार्ट, प्योर+, प्योर+ एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव एस, क्रिएटिव+ एस, एक्म्प्लिश्ड एस और एक्म्प्लिश्ड+ ए शामिल हैं. बेस लेवल में पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि डीजल वर्जन के बेस मॉडल की कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन क्रिएटिव एस वेरिएंट से शुरू होता है, जिसकी कीमत करीब 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है.