TVS Jupiter 125: यदि आप दिवाली के शुभ मुहूर्त में नए स्कूटर को खरीदने का सोच रहे है तो TVS Jupiter 125 आपके लिए बेहतरीन आप्शन हो सकता है. आज हम आपको इस स्कूटर पर मिलने वाले ऑफर की पूरी सटीक जानकारी देने वाले है.
इस स्कूटर में आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है. यह स्कूटर मार्केट में आज तक का सबसे लाजवाब और धाकड़ स्कूटर माना जा रहा है. इस स्कूटर में धाकड़ इंजन के साथ टॉप स्पीड भी बेहद ही शानदार है.
TVS Jupiter 125 Engine- 124.8cc Engine
TVS के इस स्कूटर में 124.8 सीसी का दमदार व धांसू इंजन मिल जाता है जो इसकी टॉप स्पीड में मददगार साबित होता है. यह इंजन 6.5 kw पर 6500 RPM की अधिकतम पावर एवं 10.5 nm पर 4500 RPM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सफल होने वाला है। यह इंजन शानदार इसलिए माना जा रहा है क्योंकि इस पॉवर के साथ टॉप स्पीड में भी राइडर को अच्छी खासी माइलेज मिल जाती है. यह इंजन ट्रैफिक व हाइवे दोनों पर काफी अच्छी परफोर्मेंस देता है.
TVS Jupiter 125 Features – GPS Navigation System
जानकारी के लिए बता दे कि इस दमदार इंजन वाले इस स्कूटर में माइलेज के साथ- साथ कई सारे एडवांस फीचर्स भी मिल जाते है. इसमें आपको एक नया सस्पेंशन सिस्टम (suspension system) मिलने वाला है जिससे राइडर को सभी तरह के रास्तों में आरामदायक सफर का अनुभव कराता है. कम्पनी ने इस स्कूटर में मुलायम सीट भी दी है जिससे सफ़र के दौरान राइडर अच्छा महसूस कर सकेगा.
साथ ही TVS Jupiter 125 में आपको Digital instrument console and digital odometer, digital speedometer, fuel gauge, stand alarm, low fuel indicator, low oil indicator, low battery indicator and LED headlight and LED tail light, apart from this GPS and navigation system and electric start जैसे और भी तगड़े फीचर्स मिल जाते है.
TVS Jupiter 125 Ex Showroom Price – 78,874 Rupees
यदि इस स्कूटर को इस दिवाली के दौरान खरीदना चाहते है तो इस पर आपको बेहतरीन ऑफ़र के साथ मिल रहा है. इस स्कूटर का बेसिक मॉडल भारतीय बाजार में महज 78,874 रुपये में मिल रहा है वहीँ टॉप वरिएन्ट की कीमत 90 हजार तक जाती है. वहीँ इस स्स्कूतर को महज 19,584 की डाउन पेमेंट पर भी ख़रीदा जा सकता है.
Sunil makkaras