BSNL Tower Kaise Lagaye: यदि आपके पास कोई खाली पड़ी जमीन या छत है तो आप उस पर मोबाइल टावर लगाकर हर महीने तगड़ी कमाई कर सकते है. BSNL व TATA की पार्टनरशिप के बाद कंपनी अपने नेटवर्क में इजाफा करेगी जिसका फायदा खाली जमीन या खाली छत के मालिक उठा सकते है.
जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स में बेहताशा वृद्धि की थी जिसके बाद लगातार यूजर्स प्राइवेट कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान से तंग आकर सरकारी कंपनी BSNL की सिम खरीद रहे है. वहीं कईयों ने तो अपने पुराने मोबाइल नंबर भी BSNL में पोर्ट करवा दी थी.
वहीं बीएसएनएल के पास अभी तक मजबूत नेटवर्क कनेक्टिविटी न होने की वजह से बड़ा चैलेंज उन ग्राहकों को मेंटेन रखना है जिससे कि वह कंपनी को छोड़े नहीं. खास तौर पर बीएसएनएल इसी पर काम कर रही है और ज्यादा से ज्यादा नेटवर्क लगाए जा रहे है.

यदि आपके पास भी कोई खाली पड़ी जमीन या छत है तो आप वहां पर बीएसएनएल के नए टावर को इंस्टॉल करके मोटी कमाई कर सकते हैं. आज की इस खबर में हम आपको बीएसएनएल के नए टावर लगवाने के तरीके के बारे में जानकारी देंगे.
बीएसएनएल का टावर लगवाने के लिए आपको सीधे बीएसएनएल कंपनी से संपर्क नहीं करना है इसके लिए आपको मेडिएटर से संपर्क करना होगा. इन कंपनियों में Bharti Infratel,Indus Towers व ATC Towers आदि शामिल है. इनसे संपर्क करने के बाद आपको इन कंपनियों को पूरी डिटेल्स देनी है.
यह सभी कंपनियां आपके दी गई जानकारी वाले स्थान पर पहुंचेगी और सर्वे करके यह फाइनल किया जाएगा की टावर या लगाया जा सकता है या नहीं.

BSNL का नया मोबाइल टावर लगाने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की भी जरूरत रहेगी. उनमें आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर आईडी, एड्रेस प्रूफ, बैंक डिटेल्स और प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स होने चाहिए.
इसके साथ ही छत पर टावर लगाने के लिए सेफ्टी सर्टिफिकेट और आसपास के पड़ोसियों से एनओसी प्रमाण पत्र की जरूरत होगी.
इस प्रकार से आप बीएसएनएल का नया टावर अपने घर की छत अथवा खाली जमीन पर लगवा सकते है. टावर लगाने के बाद आपको इसके लिए 10 हजार रुपए का मासिक किराया मिलेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देशभर में नेटवर्क लगवाने के लिए मोटे स्तर पर फर्जीवाड़ा चल रहा है. इसलिए आप इस फर्जीवाडे से जरूर सावधान रहे.