Free Ration Alert: राजस्थान के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े परिवारों को LPG सिलेंडर 450 रूपए में प्राप्त करने के ली NFSA राशन कार्ड के सभी सदस्यों के आधार व परिवार में उपलब्ध सभी LPG आईडी की सीडिंग करना जरुरी कर दिया गया है.
अगले महीने 5 से 30 नवम्बर तक सभी उचित मूल्य की दुकानों पर सीडिंग का कार्य किया जाएगा. एक रसद आधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उचित मूल्य की दुकानों पर 5 से 30 नवम्बर तक दूकानदारों द्वारा दूकान पर से पोस मशीन के जरिए प्रत्येक NFSA धारक परिवार के सदस्यों के आधार नंबर, E Kyc व परिवार के सदस्यों के नाम एलपीजी आईडी की सीडिंग की जाएगी.

आगे बताते हुए कहा कि NFSA परिवार अपनी नजदीकी राशन की दूकान पर से आधार सीडिंग के लिए आधार व E Kyc के लिए परिवार के समस्त सदस्यों जिनकी eKYC अभी बाकी है वे 450 रुपए गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभ के लिए अपनी LPG आईडी-गैस कनेक्शन डायरी या बिल लेकर जावें तथा समस्त सदस्यों की आधार LPG आईडी एवं eKYC की सीडिंग करवाएं. सीडिंग के बाद ही अब राशन वितरण का कार्य किया जाएगा.
क्यों शुरू हुई मुफ्त राशन योजना
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत लगभग 81.35 करोड़ लाभार्थियों (अर्थात अंत्योदय अन्न योजना (AAY) परिवार और प्राथमिकता वाले परिवार (PHP) लाभार्थियों) को उनकी पात्रता के अनुसार (अर्थात् प्रति माह प्रति AAY परिवार 35 किलोग्राम खाद्यान्न और प्राथमिकता वाले परिवार के मामले में प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम खाद्यान्न) दिनांक 1 जनवरी, 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराना जारी रखने का निर्णय लिया था. तब से लगातार देशभर के करोड़ों लोग मुफ्त राशन का लाभ प्राप्त कर रहे है.