---Advertisement---

धनतेरस के दिन सोने के खरीददारों की हुई मौज, सोने की रेट में जोरदार कटौती

---Advertisement---

Rajasthan E Khabar: धनतेरस के मौके पर सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए यह अहम खबर है. आज तारीख है 29 अक्टूबर 2024 वार मंगलवार. सोने और चांदी के भावों में धनतेरस के दिन बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

सोने के भाव में 650 रुपए तो चांदी के कीमतों 1000 रुपए का उछाल देखने को मिला है. नई कीमते जारी होने के बाद सोने के दाम 80,000 के पार और चांदी के रेट 99,000 के करीब पहुंच गए है.

धनतेरस के दिन सर्राफा बाजार द्वारा दी गई सोना व चांदी की नई रेट के मुताबित 29 अक्टूबर 2024 को 22 कैरेट सोने के दाम 73, 900 , 24 कैरेट के दाम 80,600 और 18 ग्राम 60, 470 रुपए पर ट्रेंड कर रहे है. 1 किलो चांदी का भाव 99,000 रुपए चल रहा है. 

धनतेरस पर जमकर होगी सोने की खरीददारी

धनतेरस पर जमकर होगी सोने की खरीददारी

अलग-अलग शहरों में सोने व चांदी के भावों में मामूली बदलाव रह सकता है. वहीँ आज धनतेरस का दिन है जिस वजह से सोने व चांदी की खरीददारी बम्पर रहने वाली है. ईरान-इजरायल के बीच अन्तर्राष्ट्रीय तनाव लगातार बढ़ रहे तनाव का असर सोना और चांदी जैसी महंगी धातुओं पर पड़ने की उम्मीद है.

हमेशा से सोना व चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव जारी रहा है. इन्वेस्टमेंट के लिए सुरक्षित माने जाने वाला सोना हमेशा से निवेशकों के लिए सुरक्षित ऑप्शन रहा है. और अनिश्चित समय में स्थाई निवेश ऑफर करता रहा है.

दिल्ली में सोने के ताजा भाव

24 कैरेट सोने के दाम 29 अक्टूबर को देश की राजधानी दिल्ली में 78,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं 1 दिन पहले 28 अक्टूबर को चमकीली धातु का दाम 78,510 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीँ पिछले हफ्ते यहां 24 कैरेट सोने का रेट 78,580 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader