Rajasthan E Khabar, New Delhi: देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई में आपका बैंक अकाउंट है तो आपसे जुडी यह खबर है. SBI से जुड़े करोडो ग्राहकों के लिए प्रेस सूचना ब्यूरों ने नए स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है.
भारत सरकार की नोडल एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कैमर्स फर्जी मैसेज भेज रहे हैं जो यूजर्स को नकली “SBI Reward” रिडीम के लिए एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कह रहे हैं. फैक्ट चेक एजेंसी पीआईबी ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर भी इसका एक मैसेज शेयर किया है और यूजर्स को सावधानी बरतने, किसी भी अनचाहे लिंक पर क्लिक करने से बचने और अननोन फाइल्स को डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी है.
बैंक नहीं भेजता इस तरह के मेसेज
PIB ने बताया कि SBI बैंक किसी भी तरह के रिवॉर्ड को रीडीम करने के लिए SMS अथवा व्हाट्सएप के जरिए कोई लिंक या APK फ़ाइल नहीं भेजता है. इस तरह के स्कैम में फंसने से बचने के लिए, सरकारी एजेंसी ने लोगों से अननोन नंबरों से आने वाले मैसेज से बचने का आग्रह किया है. देखने में ये मैसेज असली लग सकते हैं लेकिन असलियत में ये मैसेज आपकी पर्सनल डिटेल्स चुराने के लिए भेजे जा रहे हैं.
जानिए SBI Reward Scam के बारें
पीआईबी के जरिए शेयर किए गए ऐसे ही एक स्कैम मैसेज के स्क्रीनशॉट के अनुसार, इस नए स्कैम में WhatsApp जैसे चैनल्स के जरिए एक टेक्स्ट मैसेज भेजा जाता है, जिसमें दावा किया जाता है कि ग्राहकों ने “SBI NetBanking Reward Points” रिडीम नहीं किए हैं, जो 18,000 रुपये तक के हो सकते हैं.
मैसेज में चेतावनी दी गई है कि ये पॉइंट जल्द ही खत्म हो जाएंगे, जिससे यूजर्स भी तुरंत इसे रिडीम करने में लग जाते हैं. यह यूजर्स को इन पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए “SBI Rewards” नाम का एक ऐप डाउनलोड करने को कहता है. साथ ही यह दावा किया जाता है कि ये अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) में जमा हो जाएगा.
डेटा चुरा लेते है स्कैमर्स
जानकारी के लिए बता दे कि यह मैसेज फर्जी है. अगर कोई यूजर ऐसा करता है, तो वह अनजाने में खतरनाक सॉफ्टवेयर या APK फाइल डाउनलोड कर सकता है, जो पासवर्ड, बैंक डिटेल्स और अन्य डेटा सहित पर्सनल जानकारी चुरा सकता है. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने चेतावनी देते हुआ कहा है कि ऐसी APK फाइलें आसानी से डिवाइस से सारा डेटा चुरा सकती हैं, जिससे हैकर्स को फोन का रिमोट एक्सेस (Remote Access) भी मिल सकता है. इसलिए आप भूलकर भी ये गलती न करें.