Unjha Mandi Jeera Bhav: किसानों के लिए बड़ी गुड न्यूज़ है. दरअसल, जीरे की फसल अगले महीने कटाई के लिए तैयार होने जारी है ऐसे में किसान जीरे के अच्छे भाव की उम्मीद लगाए बैठे है. ऐसे में ये खबर किसानों के चेहरे पर रौनक ला सकती है. गुजरात स्थित उंझा कृषि उपज मंडी में जीरा के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फसल की कटाई से ठीक पहले भाव में बढ़ोतरी किसानों के लिए एक अच्छा संकेत है.
गुजरात की उंझा मंडी के ताजा भावों की बात करें तो न्यूनतम जीरा के भाव Rs 17805 / क्विंटल व अधिकतम जीरा के भाव Rs 22300 / क्विंटल चल रहे है जो की पिछले सप्ताह के मुकाबले प्रति क्विंटल 500 रूपए से लेकर अधिकतम 1000 रूपए प्रति क्विंटल ज्यादा है.
उंझा मंडी में महंगा बिकता है जीरा
जानकारी के लिए बता दे कि पच्छिमी राजस्थान के जिलों में जीरा की अच्छी खासी पैदावार होती है. राजस्थान की कृषि उपज मंडियों में किसानों को अच्छा भाव नहीं मिलने के कारण अधिकतर किसान गुजरात स्थित उंझा कृषि मंडी की ओर रुख करते है. माना यह जाता है कि गुजरात स्थित उंझा कृषि मंडी में जीरा के भाव सर्वाधिक देखने को मिलते है.
यह है वजह
राजस्थान की बजाय उंझा कृषि मंडी में जीरा की कीमत अच्छी मिलने के पीछे कई प्रभावी कारण है. इनमे सबसे बड़ा कारण जीरा से बनने वाले अधिकतर प्रोडक्ट्स की फैक्ट्रियां उंझा व सिद्धपुर के आसपास स्थित है. उंझा मंडी में ही फैक्ट्रियों को जीरा कच्चे माल के रूप में आसानी से मिल जाता है और ट्रांसपोर्ट खर्च में कमी की वजह से यहाँ किसानों को जीरा के भाव अच्छे-खासे मिल जाते है. वहीं गुजरात के कांडला पोर्ट से नजदीकी की वजह से भी उंझा मंडी में जीरे के भाव उपरी स्तर पर रहते है.