Rajasthan E Khabar: आईफोन के सपने देखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, जो लोग दिवाली पर iPhone 15 Pro मोबाइल पर डिस्काउंट का इन्तजार कर रहे थे उनको बड़ा तोहफा Apple ने दिया है. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर iPhone 15 Pro 30,900 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है. सस्ता iPhone 15 Pro सस्ता कहाँ मिलेगा इसकी जानकारी आज आपको देने वाले है.
iPhone 15 Pro Diwali Offer
जानकारी के लिए बता दे कि iPhone 15 Pro भारत में 1 लाख 34 हजार 900 रुपये में लॉन्च हुआ था. हालांकि इस फोन को अब केवल 1,03,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही सेलिंग कीमत में भी 2,500 रूपए की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है.

इसके बाद iPhone 15 Pro को महज 1,01,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह Apple iPhone ई-कोमर्स वेबसाईट Flipkart पर बेचा जा रहा है.
iPhone 15 Pro Discount Offer
2,500 रूपए का यह डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए SBI Credit Card से ही पेमेंट करनी पड़ेगी. क्रेडिट कार्ड से सारे पैसे साथ देने या EMI बनवाने पर iPhone15 Pro पर छूट मिलेगी. इसके साथ ही यूजर्स नो कॉस्ट ईएमआई पर भी मोबाइल खरीद सकते है.

iPhone 15 Pro Specification
यह एप्पल का एक जनरेशन पहले का मॉडल है. iPhone 15 Pro में iPhone 16 सीरीज जैसी ही ‘पिल शेप’ स्क्रीन दी गई है तथा फ्रंट से यह बिल्कुल iPhone 16 जैसा ही दिखता है. यह Apple A17 Pro Bionic प्रोसेसर पर काम करता है. iOS 18 को iPhone 15 Pro में डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है जो इसे और भी एडवांस बनाता है. इसके अलावा यह स्मार्ट फोन एक 5G Smartphone है.