iPhone 14 Price: जल्द ही एप्पल मार्केट में अपना नया iPhone 16 लॉन्च करने वाला है. नए मॉडल की लॉन्चिंग से ठीक पहले iPhone 14 की कीमत में बम्पर गिरावट देखने को मिली है. फिलहाल iPhone 14 Price की कीमत अपने सबसे निचले स्तर पर चल रही है. इस आइफोन के सबसे उपरी मॉडल पर भी मोटी बचत देखने को मिल रही है. iPhone 14 Plus के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए हैं लेकिन आप ऑफर का फायदा उठाकर इसे महज 79,900 रुपए में खरीद सकते हैं.
iPhone का खुमार भारत में लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. यही वजह है कि इस मोबाइल की खरीदी के लिए लोग मोटी रकम खर्च कर देते है. यदि आप भी iPhone के दीवाने है तो ये खबर आपके लिए है. iPhone 14 Plus पर इन दिनों तगड़ी छूट देखने को मिल रही है. इस आइफोन की Long Running Battery Life और इसका चार्मिंग लुक इसे और ज्यादा परफेक्ट बनाता है.
इस iPhone के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए हैं लेकिन आप ऑफर का फायदा उठाकर इसे महज 79,900 रुपए में खरीद सकते हैं. चलिए बताते है किस तरह iPhone 14 Plus की खरीददारी पर किस तरह कर सकते है मोटी बचत..
Amazon पर मिल रही छूट
iPhone 14 की बिक्री के लिए तमाम ऑनलाइन शॉपिंग कंपनिया समय समय पर ऑफर्स निकालती रहती है लेकिन इस बार अमेजन इस स्मार्टफ़ोन पर 26 फ़ीसदी तक छूट दे रहा है. इसकी ऑफर कीमत 79,900 रुपए चल रही है. यदि आप इस मोबाइल को Exchange Offer के साथ खरीदना चाहते हैं, तो अमेजन इस पर डिस्काउंट (iPhone 14 Plus Discount Offer) दे रहा है. ये ऑफर iPhone 14 Plus 256GB RAM वाले वेरिएंट पर ही मिल रहा है.
जानिए ऑफर की और डिटेल्स
यदि आपके पास Citi Bank Credit Card है तो इस पर आपको 759 रूपए की तगड़ी छूट मिल जाएगी जिसके बाद इसकी कीमत 79,000 रुपए हो जाएगी. इसके अलावा यदि आप OneCard क्रेडिट कार्ड के जरिए EMI ट्रांजेक्शन करते हैं तो 1,200 रुपये तक की छूट को पा सकते हैं.
जानिए एक्सचेंज ऑफर के बारें में
iPhone 14 Plus पर ये एक्सचेंज ऑफर कई गिने-चुने इलाको पर ही उपलब्ध है. यदि आप अपने इलाके में ऑफर के उपलब्धता की जांच करना चाहते है तो ऑफर चेक करने से पहले आपको वेबसाइट पर पूछे गए PIN Code को डालना होगा. इसके अलावा आपके मोबाइल की कंडीसन भी काफी सही होनी चाहिए तभी आप इस ऑफर का लाभ ले पाएंगे.
iPhone 14 Plus के फीचर्स
iPhone 14 Plus 6.7-inch की XDR display के साथ आता है. इसमें Dual Camera सेटअप दिया गया है।दोनों ही कैमरा 12 मेगापिक्सल के साथ आते हैं. साथ ही इसमें (iPhone 14 Plus Features) सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें मिलता है 12 मेगापिक्सल कैमरा।साथ ही ये A15 Bionic Chipset के साथ आता है।