प्रयागराज- महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगी गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं.
फायरब्रिगेड मौके पर मौजूद
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगी गई. आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं.
इलाके को कराया जा रहा खाली
ये आग इतनी भीषण है कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काली धुआं छा गया है. साथ ही दमकल की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा लिया है.
मौके से तस्वीर सामने आई
आग बुझाने के प्रयास लगातार जारी है.

इस तरह लगी आग
बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था, जिसके बाद आग आसपास के पूरे इलाके में फैल गई है.
आग लगने के बाद विडियो भी सामने आया है.
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | A fire breaks out at the #MahaKumbhMela2025. Fire tenders are present at the spot.
— ANI (@ANI) January 19, 2025
More details awaited. pic.twitter.com/dtCCLeVIlN
हताहत की खबर नहीं
फिलहाल इस घटना से किसी के हताहत होने की कोई खबर अभी तक नहीं आई है.
18-19 टेंट जलकर खाक
आग टेंट में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट होने के बाद लगी और देखते ही देखते 18-19 टेंट जलकर खाक हो गए हैं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां लगी हुई हैं, लेकिन आग फैलते ही जा रही है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए आसपास के हिस्से को खाली करवा रही है. आग शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में लगी है.
सेक्टर19 से 20 तक पहुंची
सेक्टर19 में लगी आग तेज हवा होने की वजह से आग धीरे-धीरे बढ़कर 20 तक पहुंच गई है और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया.
गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग
अधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लगी है. कैंप में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. ये आग इतनी भीषण है कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काला धुआं छा गया है. साथ ही दमकल की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा लिया है.
CM योगी ने लिया मामले का संज्ञान
प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम ने मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम ने घायलों के उचित इलाज का भी निर्देश दिया है.
महाकुंभ में आग लगना बहुत ही दर्दनाक घटना है इसकी सही जांच होनी चाहिए,हो सकता है किसी का हाथ हो ,खैर समय बताएगा
हिन्दूस्तान में हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर लगभग 40 करोड़ एक जगह ओर एक ही धर्म के लोगों का एकत्रित होना महाकुंभ में यह बहुत ही खुशी की बात है मगर चिंताजनक भी ओर खतरे की भी आशंका रहती है इसलिए सुरक्षा बहुत ही जरूरी है