---Advertisement---

Jio Unlimited 5G Data Gifting Voucher: Jio और Airtel में मची होड़, 56 दिनों के लिए दे रहे सस्ते गिफ्ट वाउचर

---Advertisement---

Jio Unlimited 5G Data Gifting Voucher: भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों जबरदस्त होड़ मची हुई है. अपने-अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए ये टेलीकॉम कंपनियां नए-नए रिचार्ज प्लान लेकर आ रही हैं. हाल ही में, रिलायंस जियो ने 601 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को 5G स्पीड मिलेगी. इसी तरह एयरटेल कम्पनी भी 649 रुपये में युजर्स को 5G सर्विस दे रही है. आइये दोनों कंपनियों के इन प्लान्स की तुलना कर समझते है कि ग्राहकों के लिए इन दोनों में से कौन-सा बेहतर रहेगा.

जाने क्या है Jio का प्लान- Jio Unlimited 5G Data Gifting Voucher

जियो के प्लान पर 5G सर्विस लेने के लिए ग्राहक के फोन में पहले कम से कम 1.5 GB 4G डेटा प्रतिदिन वाला प्लान एक्टिव होना चाहिए. इसके बाद 601 रुपये का रिचार्ज करने पर 12 अपग्रेड वाउचर (Jio Unlimited 5G Data Gifting Voucher) मिलेंगे. हर महीने इनमें से एक को माई जियो ऐप के जरिये रिडीम किया जा सकता है. एक बार एक्टिव होने के बाद यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा और उसका 1.5 GB 4G डेटा बढ़कर 3 GB प्रतिदिन हो जाएगा. 

यह याद रखें कि 601 रुपये में मिलने वाले गिफ्ट वाउचर की वैलिडिटी पहले से एक्टिव प्लान के बराबर होगी. अगर एक्टिव प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है तो वाउचर पर भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. माई जियो ऐप से आप गिफ्ट वाउचर को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ्ट भी कर सकते हैं. 

Airtel 649 Plan में क्या-क्या मिलेगा?- Airtel Gifting Voucher Price

एयरटेल 649 रुपये में 56 दिनों के लिए हर दिन 2GB डेटा दे रही है. अगर कोई यूजर 5G नेटवर्क में है तो वह अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ उठा सकता है. यह रोजाना मिलने वाले डेटा से अलग होगा. इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री SMS की भी सुविधा दे रही है. यह प्लान लेने वाले यूजर्स एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप पर फ्री कंटेट भी देख पाएंगे और उन्हें एक महीने तक फ्री हैलोट्यून्स का भी फायदा मिलेगा. 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader