---Advertisement---

National News: आप ने राज्यसभा में उठाया शिक्षित बेरोजगारों का मुद्दा : सरकारी शिक्षण संस्थानों में रिक्त पदों को भरने की मांग, साहनी ने कहा – आईआईटी के छात्रों को नहीं मिला उचित रोजगार 

---Advertisement---

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विक्रमजीत सिंह साहनी ने राज्यसभा में शिक्षित बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और सरकारी शिक्षण संस्थानों में जल्द से जल्द रिक्त पदों को भरने की मांग की। साहनी ने सदन में शून्यकाल के दौरान ‘सभापति की अनुमति से उठाए गए मामले के अंतर्गत कहा कि शिक्षण संस्थानों में लाखों पद रिक्त पड़े हैं, जबकि एक अध्ययन के अनुसार पिछले साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के निकले 40 प्रतिशत छात्रों को उचित रोजगार नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षण संस्थानों में रिक्त पदों को शीघ्र भरना चाहिए, जिससे शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत भी ऋण राशि बढ़ाई जानी चाहिए, क्योंकि 50 हजार रुपए में कोई भी सम्मानजनक उद्योग शुरू नहीं हो सकता।

भारतीय जनता पार्टी  (भाजपा) के बृजलाल ने गिद्धों की घटती संख्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि गिद्ध प्रजाति के पक्षी प्राकृतिक रूप से सफाई कर्मी होते हैं और वह मरे हुए पशुओं का निराकरण करते हैं। उन्होंने कहा कि गिद्धों का संरक्षण किया जाना चाहिए जिससे प्रकृति का यह चक्र सुचारू रूप से काम करता रहे। बीजू जनता दल (बीजद) के शुभाशीष खूंटिया ने पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर के समीप फ्लाईओवर सेतु के निर्माण को शीघ्र पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे लाखों श्रद्धालुओं को लाभ होगा।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader