---Advertisement---

National News: दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार : आतिशी बोली… यह जीत का समय नहीं, भाजपा के खिलाफ जारी रहेगी जंग 

---Advertisement---

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली की जनता का जनादेश स्वीकार करते हुए कहा कि वह अवश्य जीत गई हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी का संघर्ष दिल्ली की जनता के लिए जारी रहेगा। आतिशी ने कहा कि जनता का धन्यवाद करना चाहती हूं कि उन्होंने मेरे ऊपर भरोसा जताया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहती हूं, जो बाहुबल, गुंडागर्दी, मार पिटाई का सामना करते हुए जमीनी मेहनत कर जनता तक पहुंचे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का जनादेश हमें स्वीकार है। मैं अपनी सीट जीती हूं, लेकिन यह जीत का समय नहीं है। यह जंग जारी रहेगी। भाजपा के खिलाफ जंग जारी रहेगी।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader