अमृतसर। अमेरिका से 119 अवैध अप्रवासी भारतीयों का दूसरा बैच अमृतसर पहुंचा। इसमें पंजाब के 67 और हरियाणा के 33 लोग बताए जा रहे हैं। अधिकारी इन लोगों से पूछताछ करने के बाद बाहर आने देंगे। भारत लौटे लोगों का स्वागत मुख्यमंत्री भगवंत मान, केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू, अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहीं एक युवक भी एयरपोर्ट के बाहर पहुंचा। उसने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
ऐसा कहा जा रहा है कि 16 फरवरी को भी एक और विमान अप्रवासी भारतीयों को लेकर आएगा। 5 फरवरी को 104 भारतीय लौटे थे। इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 से 104 भारतीयों को अमृतसर पहुंचाया गया था। इन लोगों के हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां डालकर लाया गया था।