नई दिल्ली। दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब अमूल ने ग्राहकों को बढ़ती कीमतों से राहत दी है। अमूल ने दूध की कीमत में एक रुपए की कटौती की है। अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध की कीमतों में कमी की है। दूध की कीमत कम होने से लोगों को राहत मिलेगी।
अब लोगों को एक लीटर अमूल गोल्ड 65 रुपए, टी स्पेशल 61 और अमूल ताजा 53 रुपए में मिलेगा। यह बदलाव तुरंत प्रभाव से लागू हो गए है। लोग अब कम कीमत पर अमूल दूध खरीद सकेंगे।