नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल वीके सक्सेना को सौंप दिया। आतिशी ने यहां उपराज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। विधानसभा चुनाव में हुई मतगणना में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को हासिल किया है।
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 22 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 7वीं विधानसभा को भी भंग कर दिया है।