---Advertisement---

National News: वित्त मंत्रालय में एआई टूल के प्रयोग पर रोक : इस टूल से दस्तावेजों की गोपनीयता को खतरा, अधिकारियों को निर्देश जारी

---Advertisement---

नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने सरकारी अधिकारियों को आधिकारिक उपकरणों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय के व्यय विभाग ने हाल ही जारी एक परिपत्र में यह निर्देश देते हुए कहा कि एआई वाले टूल सरकारी डेटा और दस्तावेजों की गोपनीयता के लिए जोखिम उत्पन्न करते हैं।

इसमें कहा गया है कि यह निर्धारित किया गया है कि कार्यालय के कंप्यूटरों और उपकरणों में एआई उपकरण और एआई ऐप (जैसे चैटजीपीटी, डीपसीक आदि) सरकारी डेटा और दस्तावेजों की गोपनीयता के लिए जोखिम उत्पन्न करते हैं। इसलिए यह निर्देश दिया जाता है कि कार्यालय उपकरणों में एआई उपकरण/एआई ऐप के उपयोग से सख्ती से बचा जाए। इसे सभी कर्मचारियों के ध्यान में लाया जाना चाहिए।  

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader