---Advertisement---

National News: पंजाब की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने किए ऑपरेशन, एक ड्रोन और हेरोइन की खेप बरामद

---Advertisement---

जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक ड्रोन और हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष इनपुट के आधार पर सतर्क बीएसएफ सैनिकों ने जिला तरनतारन और अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्रों में दो सफल ऑपरेशन किए, जिसके परिणामस्वरूप एक ड्रोन और हेरोइन की खेप बरामद हुई। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 1:10 बजे बीएसएफ सैनिकों ने तरनतारन जिले के गांव दल के पास एक खेत से डीजेआई एयर 3 एस ड्रोन बरामद किया।

बाद में शाम करीब 5:45 बजे, सैनिकों ने अमृतसर जिले के गांव के पास एक खेत से संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन: 540 ग्राम) का एक पैकेट बरामद किया। ये ऑपरेशन सीमा पार तस्करी के प्रयासों को विफल करने के लिए बीएसएफ की अटूट सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। 

 

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader