---Advertisement---

National News: बजट 2025 LIVE : निर्मला सीतारमण पेश कर रही बजट, शुरू हुआ बजट भाषण

---Advertisement---

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही है। वह लागातार 8वीं बार बजट पेश कर रही है। संसद पहुंचने से पहले सीतारमण अपने आवास से निकलकर वित्त मंत्रालय गई। इसके बाद राष्ट्रपति भवन पहुचंकर द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी दी। 

राष्ट्रपति भवन से निकलने के बाद सीतारमण संसद पहुंची। यहां पर कैबिनेट की बैठक हुई। मंत्री ने सदन में बजट पेश कर दिया है। बैठक के बाद उनका बजट भाषण शुरू हो गया है। इस बार का बजट भी पेपर लेस ही है। बजट की शुरूआत 5 मुख्य बातोंं से की गई है। सीतारमण ने कहा कि सबका साथ सबका विकास हमारा लक्ष्य है। हम दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।

बजट के मुख्य बिंदु :  

  • पीएम धन धान्य योजना की शुरूआत करेंगे।
  • प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ईकॉनोमी को गति देंगे।
  • 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है।
  •  ग्रामीण महिलओं, युवाओं को अतिरिक्त सहायता
  • हमारा ध्यान स्वास्थ्य रोजगार पर है।
  • खर्च बढ़ाने पर जोर
  • तिलहन के क्षेत्र में सरकार का जोर
  • 100 प्रतिशत अच्छी स्कूलों की योजना
  •  आर्थिक गतिविधियों में 70 प्रतिशत महिलाएं
  • किसानों को खेती का उचित मुआवजा देंगे
  •  दाल उत्पादन में आत्मनिर्भरता पर जोर
  •  किसानों की लागत कम हुई, आय बढ़ी
  •  मखाना किसानों के लिए विशेष ट्रेनिंग
  •  मछली उत्पादन को बढ़ावा देंगे
  •  

 

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader