सिरसा। हरियाणा में 50 लाख लोगों से ठगी का मामला मिला है। इस मामले में अभिनेता श्रेयस तलपड़े सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कंपनी मध्य प्रदेश में रजिस्टर्ड है। अभिनेता ने इस कंपनी में इंवेस्टमेंट के लिए प्रमोशन किया था। ठगी के शिकार लोगों ने प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा लोगों से करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज कराया है।
इस मामले में ठगी का पता चलने पर प्रदेश में कंपनी के सभी कार्यालय बंद पड़े है। सभी अधिकारी ठगी के बाद से लापता है। इस कंपनी ने लोगों को विभिन्न योजनाओं में इंवेस्टमेंट का ऑफर दिया था।