---Advertisement---

National News: दैनिक नवज्योति का गणतंत्र दिवस क्विज – 3 : देखें सभी सवालों के सही उत्तर

---Advertisement---

1- संविधान सभा का गठन कब और किस योजना के तहत हुआ? 
उत्तर : दिसंबर 1946 में कैबिनेट मिशन योजना के तहत हुआ। 

2- संविधान सभा में कितने सदस्य थे? 
उत्तर : गठन के समय इसमें 389 सदस्य शामिल थे, विभाजन के बाद घटकर 299 हो गए। 

3- संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई?
उत्तर : 9 दिसंबर 1946 को

4- संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की? 
उत्तर : डॉ. राजेंद्र प्रसाद 

5- संविधान की मूल हस्तलिखित प्रति किसने लिखी?
उत्तर : प्रेम बिहारी नारायण रायजादा 

6- संविधान मूल रूप से किस भाषा में लिखा गया?
उत्तर : अंग्रेज़ी

7- गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति को कितनी तोपों की सलामी दी जाती है?
उत्तर : 21 तोपों की

8- 2024 की परेड में सेना की तीनों विंग के महिला दस्ते का नेतृत्व किसने किया? 
उत्तर : कैप्टन संध्या महला

9- गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह कहां आयोजित होता है?
उत्तर : दिल्ली के कर्तव्य पथ पर (पहले राजपथ)

10- जन गण मन को भारत का राष्ट्रगान कब घोषित किया गया? 
उत्तर : 24 जनवरी 1950 को 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader