---Advertisement---

National News: दिल्ली सहित कई राज्यों में फिटजी कोचिंग सेंटर बंद, शिक्षकों ने सैलरी नहीं मिलने पर छोड़ी नौकरी

---Advertisement---

नई दिल्ली। भारत में 8 फिटजी कोचिंग सेंटर बंद हो गए है। सेंटर बंद होने से छात्रों और परिजनों में रोष व्याप्त है। कई शिक्षकों ने सैलरी नहीं मिलने के बाद सामूहिक रूप से नौकरी छोड़ दी। इसके बाद कोचिंग संस्थानों को बंद करन पड़ा। नोएडा, गाजियाबाद, भोपाल, वाराणसी, दिल्ली और पटना में करीब 8 फिटजी कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है। 

सेंटरों के बंद होने के बाद परिजनों में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि कोचिंग संस्थानों को अचानक बंद कर दिया गया। उन्हें इससे पहले ना तो कोई नोटिस दिया गया और ना ही पैसे वापस किए गए। परिजनों ने कोचिंग संस्थानों के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। 

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader