---Advertisement---

National News: ग्रैमी अवॉर्ड : इंडियन-अमेरिकन चंद्रिका टंडन ने जीता अवॉर्ड, चेन्नई में पली-बढी थी चंद्रिका टंडन

---Advertisement---

नई दिल्ली। भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन ग्रैमी अवॉर्ड- 2025 का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम कैटेगरी में ये ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। टंडन ने बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलो वादक इरु मात्सुमोतो के साथ यह पुरस्कार जीता। चंद्रिका टंडन चेन्नई में पली-बढी थी।

रिकॉर्डिंग अकेडमी’ द्वारा आयोजित सबसे बड़े संगीत पुरस्कार समारोह का 67वां संस्करण लॉस एंजिलिस के ‘क्रिप्टोडॉटकॉम एरेना’ में आयोजित किया गया। इसके अलावा, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को भी मरणोपरांत ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader