हैदराबाद। 86 वर्षीय वेलमाती चंन्द्रशेखर जनार्दन राव की उनके पोते ने चाकू गोदकर हत्या की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि पोते ने 70 बार चाकू से हमला किया था। संपत्ति विवाद को लेकर 29 वर्षीय पोते किलारू कीर्ती तेजा ने हत्या की।
वेलामाती चंद्रशेखर जनार्दन राव वेलजन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज संस्थापक थे। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।