जम्मू। कश्मीर के बारामूला जिले में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का एस्कॉर्ट वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया, जिससे कम से कम 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सोपोर कस्बे के वाटरगाम गांव में हुई, जब पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट वाहन ने नियंत्रण खो दिया और सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया।
हादसे में तीन पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। मुफ्ती कुपवाड़ा जा रही थीं।