इंफाल। बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद मणिपुर में भाजपा में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर रस्साकसी जारी है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने बुधवार को राजभवन गए और राज्यपाल एबी भल्ला से बातचीत की। पात्रा रविवार को यहां पहुंचे थे और उन्होंने नेताओं से कई दौर की बातचीत की।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा विधायक दो गुटों में बंटे हुए हैं और इसलिए मामले को सुलझाने में समय लग रहा है। अगले मुख्यमंत्री के लिए कई नाम सामने आए हैं, लेकिन भाजपा ने अभी तक नाम की घोषणा नहीं की है।