नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में खालिस्तान समर्थक गुरपतवन्त सिंह पन्नू की मौजूदगी पर भारत ने आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत इस मामले को अमेरिका के समक्ष उठाएगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों को अमेरिका के समक्ष उठाया जाता रहेगा। जब भी कोई भारत विरोधी गतिविधि होती है, तो हम अमेरिका के समक्ष उस मामले को उठाते हैं।