जम्मू। कश्मीर में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से ट्रेन निकली। चेनाब रेल ब्रिज से वंदे भारत ट्रेन निकली। इस ट्रेन के निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह नजारा काफी उत्साहित करने वाला है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस ट्रेन में सफर करना चाहते है।
चिनाब पुल को बनाने में रेलवे को 20 साल से अधिक का समय लगा है। यह एक आर्क ब्रिज है, जो एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है। यह पुल करीब एक हजार 315 मीटर लंबा और 359 मीटर ऊंचा है। रेलवे ने निरीक्षण और सभी तकनीकी विषयों पर काम पूरा करने के बाद पुल पर ट्रेन की आवजाही शुरू की है।