---Advertisement---

National News: मणिपुर के बदत्तर हालात के लिए मोदी जिम्मेदार : राष्ट्रपति शासान लगना इस बात की स्वीकारोक्ति, राहुल ने कहा – जिम्मेदारी से वह बच नहीं सकते 

---Advertisement---

नई दिल्ली। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर के बदत्तर हुए हालात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेदार हैं और इससे वह बच नहीं सकते हैं। इसलिए देर में ही ,सही लेकिन उन्होंने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला किया है। गांधी ने यहां एक बयान में कहा कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगना इस बात का सूचक है कि मोदी ने देर से सही, लेकिन इस मुद्दे पर स्वीकार किया है कि 20 माह में खराब हुए मणिपुर के हालात के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करना भाजपा द्वारा मणिपुर में शासन करने में उनकी पूर्ण अक्षमता की देर से स्वीकारोक्ति है। अब मोदी मणिपुर के लिए अपनी सीधी जिम्मेदारी से इनकार नहीं कर सकते। सवाल है कि क्या उन्होंने अंतत: राज्य का दौरा करने और मणिपुर तथा भारत के लोगों को शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने की अपनी योजना समझाने का मन बना लिया है।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader