बीजापुर। छत्तीसगढ़ से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक गांव में सुबह एक ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या कर दी। हत्या से पहले नक्सलियों ने ग्रामीण का अपहरण किया था। पुलिस को मौके से नक्सल पर्चे भी मिले हैं। घटना की पुष्टि करते गढ़चिरौली पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला नक्सलियों द्वारा हत्या का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। हतप्राण ग्रामीण सुखराम मंडावी पंचायत में पूर्व सभापति था। दो दिन पहले नक्सलियों ने उसे अपहृत कर लिया था। सुबह उसका शव गांव के बाहर मिला।
नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक पर उसकी हत्या की है। बैनर-पोस्टर में नक्सलियों ने मौके पर पर्चे फेंककर मृतक के खिलाफ पुलिस कैम्प खोलने और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में मददगार होने का आरोप लगाया है।