---Advertisement---

National News: भारतीयों के निर्वासन पर बोले खट्टर : अमेरिका ने पहले भी लोगों को किया है निर्वासित, इस बार का तरीका ठीक नहीं

---Advertisement---

भोपाल। अमेरिका से पिछले दिनों वापस भेजे गए भारतीयों के निर्वासन के तरीके पर देश भर में छिड़े विवाद को लेकर केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अमेरिका ने पहले भी ऐसा किया है, लेकिन इस बार इस प्रक्रिया के तरीके को लेकर ऐतराज दर्ज कराया गया है। खट्टर केंद्र सरकार के बजट से जुड़े प्रावधानों की जानकारी देने के लिए भोपाल आए थे। यहां उन्होंने बजट से जुड़े लगभग सभी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।

इसी दौरान देश में अवैध बांग्लादेशियों और उन्हें यहां से निर्वासित किए जाने से जुड़े सवालों पर खट्टर ने कहा कि इस प्रकार अवैध तरीके से किसी भी देश में जाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत ने आसाम से बहुत से ऐसे लोगों को वापस भेजा है। इसके लिए कई औपचारिकताएं होती हैं। इसी क्रम में उन्होंने अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीयों के संदर्भ में कहा कि अमेरिका ने पहले भी ऐसा निर्वासन किया है, लेकिन इस बार इसके तरीके पर ऐतराज दर्ज कराया गया है। ये विषय किसी भी देश के लिए ठीक नहीं है।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader