नई दिल्ली। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो आगामी 26 जनवरी को राजधानी दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले भव्य 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इसके लिए इंडोनेशियाई राष्ट्रपति दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर 25 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेंगे।
विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया कि 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद राष्ट्रपति के रूप में उनकी यह पहली भारत यात्रा है।
भारत और इंडोनेशिया के बीच सहस्राब्दियों से मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति प्रबोवो की यह यात्रा दोनों देशों के नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के साथ ही आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी।