नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के 3 दिन के दौरे पर हैं, जहां वह बूथ स्तर के नेताओं से मुलाकात करेंगी। कांग्रेस ने यहां बताया कि वाड्रा ने मननंतावड्डी, इडाथारा, चंद्रागढी और पल्लीकुन्नू में बूथ स्तर के नेताओं के साथ बातचीत करेगी। इसी तरह का कार्यक्रम उनका 9 फरवरी का इरानाड तथा थिरुवमबाडी में है। वह 10 फरवरी को भी इसी तरह के कार्यक्रमों में शामिल होंगी।
National News: वायनाड दौरे पर पहुंची प्रियंका गांधी : बूथ स्तर के नेताओं से करेंगी मुलाकात, कई कार्यक्रमों में होगी शामिल
Published On: February 9, 2025 11:13 am

---Advertisement---