जालंधर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त प्रयास से तरनतारन सीमा पर एक ड्रोन बरामद किया गया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पर तैनात मजबूत तकनीकी जवाबी उपायों और बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस के कठोर प्रयासों से सीमा पार से तस्करी और अवैध ड्रोन की घुसपैठ के प्रयासों को विफल कर दिया गया।
बीएसएफ के जवानों ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर एक खुफिया जानकारी के आधार पर तलाशी की, जिसमें तरनतारन जिले के गांव-डल से सटे एक खेत से एक डीजेआई एयर 3 ड्रोन बरामद किया ।