मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी का बांग्लादेश से कनेक्शन मिला है। मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन-9 दीक्षित गेडाम ने इसका खुलासा किया है। दीक्षित ने कहा कि आरोपी चोरी करने के लिए आवास में घुसा था। यह आरोपी बांग्लादेशी है।
पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी भारतीय पहचान-पत्र नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि सैफ पर हमला करने वाला आरोपी भारत में हिंदू बनकर रह रहा था। आरोपी के पास से ना कोई आधार कार्ड मिला है और ना ही कोई ऐसा डॉक्यूमेंट मिला है, जिससे उसके नाम या फिर उसके पते को वेरीफाई किया जा सके। आरोपी भारत में कई नामों का इस्तेमाल कर के रह रहा है।