श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पूर्व सैनिक को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई और इस हमले में उनकी पत्नी एवं बेटी घायल हो गई। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी बेहिबाग इलाके में पूर्व सैन्यकर्मी मंज़ूर अहमद वागे के घर में घुस गए और वहां रह रहे लोगों पर गोलीबारी की, जिसमें उनके सहित परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां वागे ने दम तोड़ दिया। उनकी पत्नी और बेटी की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी।