---Advertisement---

National News: फिटजी पर पुलिस की कार्रवाई : 300 से अधिक बैंक खाते सील, मालिक को बुलाया थाने 

---Advertisement---

नई दिल्ली। नोएडा पुलिस ने फिटजी कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई की है। पुलिस ने फिटजी के 300 से अधिक बैंक खाते सील कर दिए है। आईसीआईसीआई बैंक में मिले 205 बैंक खातों में 60 लाख रुपए फ्रीज कराए गए है। पुलिस ने संस्थान सहित शिक्षकों को नोटिस जारी किए थे। इसके बाद 31 शिक्षकों ने पुलिस को जवाब भेजे है। अभी तक संस्था के मालिक की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। 

पुलिस ने बताया कि 300 से अधिक बैंक खाते सीज किए गए है। पुलिस अन्य खातों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। कोचिंग संस्थान के मालिक को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें थाने बुलाया गया है। जिन शिक्षकों ने नोटिस का जवाब दिया है। उन्होंने वेतन नहीं मिलने के आरोप लगाए है। 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader