---Advertisement---

National News: वक्फ विधेयक पर जेपीसी सदस्यों की असहमति की बात हटाना गलत : इसके बिना फर्जी है यह रिपोर्ट, खड़गे ने कहा- यह अलोकतांत्रिक 

---Advertisement---

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) सदस्यों की असहमति की बात को हटाना गलत है और उसके बिना यह रिपोर्ट फर्जी है, इसलिए इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने वक्फ विधेयक पर बनी जेपीसी में मनमानी करने का प्रयास किया और समिति के सदस्यों ने इसमें जिन बिन्दुओं को लेकर असहमति दी है, उन सभी बातों को कार्यवाही से हटाया गया है। जेपीसी के सदस्यों की असहमतियों की रिपोर्ट को हटाना असंवैधानिक है और इसके बिना यह रिपोर्ट फर्जी है।

खड़गे ने कहा कि वक्फ बोर्ड की जेपीसी में अनेक सांसदों ने अपनी असहमति की बात बताई है, लेकिन उन्हें कार्यवाही से निकाल दिया गया। यह अलोकतांत्रिक है। ये सदन इस फर्जी रिपोर्ट को नहीं मानेगा। उन्होंने कहा कि मेरा अनुरोध है कि अगर इसमें असहमति की बात हटाई गई हैं, तो रिपोर्ट को वापस जेपीसी में भेजा जाए और इसमें संसद सदस्यों के असहमति को शामिल कर के इसे दोबारा पेश किया जाए। अगर सरकार असंवैधानिक काम करेगी, तो देशहित में हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Ashok Bishnoi

अशोक नए नवेले ट्रेनी पत्रकार है. वे राजस्थान ई खबर के लिए कंटेंट राईटर की पोस्ट पर काम कर रहे है.

Leave a Comment

loader