---Advertisement---

Rajasthan News: Jodhpur में जब्त 40 लाख के फोन मालिकों को लौटाए, 154 फोन बरामद

---Advertisement---

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर पुलिस के जिला पश्चिम की टीम ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के 154 मोबाइल बरामद किए हैं।डीसीपी (वेस्ट) राजर्षी राज ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस की अलग अलग टीमों ने लगातार खोए मोबाइल ढूंढने का अभियान चलाया। इसके तहत साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल या अन्य माध्यम से दर्ज गुमशुदगी वाले मोबाइल नंबर, IMEI नंबर से ट्रेसिंग जारी रखी। इसके लिए जोधपुर ही नहीं प्रदेश और अन्य प्रदेश तक पहुंच कर पुलिस टीमों ने कार्रवाई की। इसमें अलग-अलग कंपनियों के 154 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इन्हें असली मालिकों को लौटाया जा रहा है।

अभियान के तहत की गई कार्रवाई –

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अभियान साइबर शील्ड के तहत जिला पश्चिम के पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी, बासनी एवं भगत की कोठी द्वारा 4 प्रकरण दर्ज कर 15 मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया। खातों के स्टेटमेंट के आधार पर 7 करोड़ का फ्रॉड करना पाया गया।
4 प्रकरणों में 15 गिरफ्तार किए गए उनके कब्जे से 1 कम्प्यूटर सैट मय प्रिन्टर, 10 क्रेडिट कार्ड, 37 एटीएम कार्ड, 57 सिम कार्ड, 63 मोबाइल, 1 बायोमैट्रिक फिंगर मशीन, 2 लाख 85 हजार रुपए और 1 कार आई-20 बरामद की। इसके अलावा पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी द्वारा साइबर अपराधियों से 2 कार (1 क्रेटा और 1 स्विफ्ट) व 2 बाइक 38 पुलिस एक्ट में जब्त की गई।
प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त नम्बरों के आधार पर पुलिस थाना कुड़ी भगतासनी व भगत की कोठी द्वारा साइबर सैल पश्चिम की सहायता से 2 कॉल सेंटरों पर की गई कार्यवाही जिसमें 2 पुरुष और 11 महिलाओं को गिरफ्तार किया।
साइबर शील्ड अभियान के दौरान साइबर पुलिस पोर्टल पर कार्य करते हुए अभियान के दौरान कुल 22 लाख इक्कीस हजार 39 रुपए साइबर फ्रॉड शिकायतों में पीड़ितों को रिफण्ड करवाए हैं। कुल 45 लाख 39 हजार 5 सौ 24 रुपए होल्ड करवाए हैं, जिन्हें पीड़ितों को रिफण्ड करवाने की प्रक्रिया जारी है। अभियान के दौरान कुल 2306 शिकायतों का निस्तारण किया गया। एवं अभियान अवधि के दौरान 311 प्राप्त नई शिकायतों में से 151 शिकायतों का निस्तारण कर 1 प्रकरण दर्ज किया गया।
साइबर शील्ड अभियान के दौरान साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल कुल 371 मोबाइल नम्बर और 1006 आईएमईआई नम्बर साइबर सैल पश्चिम द्वारा चिह्नित कर ब्लॉक करवाए गए।
साइबर शील्ड अभियान के दौरान कुल 154 गुमशुदा मोबाइल रिकवर कर पीड़ितों को सुपुर्द किए गए जिनकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए है। अभियान अवधि के दौरान 96 गुमशुदा मोबाइलों की शिकायतें दर्ज की गई।

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader