Haryana News- हरियाणा के आदमपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया की छवि को सवालों के घेरे में ला दिया है। 20 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया है कि देवेंद्र बुड़िया ने उसे विदेश भेजने और बॉलीवुड में स्टार बनाने का झांसा देकर न केवल उसका शारीरिक शोषण किया, बल्कि जान से मारने की धमकियां भी दीं।
शराब के नशे में करता था रेप
युवती ने बताया कि देवेंद्र बुड़िया उसे 5 सितारा होटलों में ले जाता था और शराब के नशे में उससे जबरदस्ती करता था। चंडीगढ़ के होटल हयात और जयपुर के उनके फ्लैट को इस शर्मनाक कहानी का गवाह बताया गया है, जहां बुड़िया ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
सलमान खान के नाम का इस्तेमाल
युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि बुड़िया ने सलमान खान से जान-पहचान का झूठा हवाला देकर उसे स्टार बनाने का सपना दिखाया। इसके नाम पर उसने न केवल युवती को विदेश भेजने का झांसा दिया, बल्कि उसका भरोसा तोड़कर उसे अपनी अय्याशी का शिकार बनाया।
पुलिस ने दर्ज किया केस
जब युवती ने इस शोषण की बात अपने परिवार को बताई, तो परिजनों ने उसे पुलिस के पास जाने की सलाह दी। आदमपुर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने देवेंद्र बुड़िया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 354 (महिला की गरिमा का हनन) और 506 (जान से मारने की धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अध्यक्ष पद के विवाद से जुड़ा मामला?
देवेंद्र बुड़िया का नाम पहले भी विवादों में रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई के साथ बिश्नोई महासभा के प्रधान पद को लेकर चल रहे विवाद को इस मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। क्या यह साजिश है या अय्याशी की सच्चाई? पुलिस जांच जारी है।
5 सितारा होटलों में चलता था खेल
युवती के बयान के अनुसार, देवेंद्र बुड़िया ने चंडीगढ़ के होटल हयात जैसे 5 सितारा होटलों को अपनी अय्याशी का अड्डा बना रखा था। शराब और सत्ता के नशे में चूर बुड़िया ने लड़की को सपनों का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया।
इससे पहले वायरल हुए थे शराब के साथ फोटो
देवेंद्र बुड़िया पर अय्याशी के आरोप कोई नए नहीं है. इससे पहले भी देवेन्द्र बुडिया की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमे वो शराब की ग्लास के साथ नजर आ रहे थे. ये तस्वीर इस वजह चर्चा का कारण व कटाक्ष का कारण बनी क्योंकि बुडिया उस बिश्नोई समुदाय से आते है जहाँ नशे का सेवन करना सख्ती से मना किया गया है.
क्या बोलेगी बिश्नोई महासभा?
बिश्नोई समाज, जो पर्यावरण संरक्षण और आदर्श जीवन शैली के लिए जाना जाता है, अब अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कारण शर्मसार है। क्या महासभा इस मामले में कोई सख्त कदम उठाएगी, या यह मामला भी अन्य विवादों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा?
पर्दे के पीछे की सच्चाई का इंतजार
इस सनसनीखेज मामले ने बिश्नोई समाज और देवेंद्र बुड़िया की छवि को गहरा झटका दिया है। पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि सच्चाई क्या है, लेकिन फिलहाल यह मामला समाज और राजनीति के गलियारों में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है।
देवेन्द्र बुडिया और कुलदीप बिश्नोई के बीच अदावत
इस FIR को कुलदीप बिश्नोई और देवेन्द्र बुडिया के बीच अध्यक्ष पद की खींचतान से भी जोड़कर देखा जा रहा है. बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार रवि बिश्नोई की एक रिपोर्ट के मुताबित, देवेन्द्र बुडिया और कुलदीप बिश्नोई के बीच अध्यक्ष और संरक्षक पद को लेकर लम्बे समय से अदावत जारी है. बताया यह जा रहा है कि महासभा के संविधान में बदलाव को लेकर देवेन्द्र बुडिया उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद रजिस्ट्रार दफ्तर गए हुए थे. इसी बीच कुलदीप बिश्नोई जहाँ से आते है वहां के थाने में FIR दर्ज हुई है. इस मामले की जांच भी एक महिला एसआई को दी गई है.
देवेन्द्र बुडिया ने दी सफाई
देवेन्द्र बुडिया ने एक निजी न्यूज़ चैनल के संवाददाता से बात करते हुए दर्ज हुई इस FIR को झूठ का पुलिंदा बताते हुए तमाम आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
कौन है देवेन्द्र बुडिया?
15 अगस्त 1966 को राजस्थान के गुढ़ा बिश्नोइयां गांव में एक किसान परिवार में जन्मे देवेंद्र बुड़िया का शुरुआती जीवन बेहद साधारण था। वह हरिराम बिश्नोई और गवरी देवी के सात बच्चों में छठे स्थान पर थे। शिक्षा में औसत, देवेंद्र ने 10वीं पास की, लेकिन 11वीं में फेल हो गए
साधारण शुरुआत से बड़े व्यवसायी तक का सफर
देवेंद्र ने 1988 में जोधपुर के रातानाडा इलाके में डेयरी फॉर्म शुरू कर दूध का धंधा किया। उसी साल अकाल के दौरान उन्होंने राइकाबाग में चारे का व्यवसाय भी किया। इसके बाद ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में कदम रखते हुए एक ट्रक खरीदा और धीरे-धीरे अपने पैर जमाए।
1999 में उन्होंने अपने इंजीनियर मित्र के साथ “ओपी एंड देवेंद्र कंस्ट्रक्शन कंपनी” शुरू की। इसके बाद 2001 में अपनी “देवेंद्र कंस्ट्रक्शन कंपनी (DCC)” की स्थापना की, जो उन्हें व्यवसाय की दुनिया में बड़ा नाम दिलाने लगी।
महासभा तक का सफर
देवेंद्र का राजनीतिक सफर 2015 में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा से शुरू हुआ। वह 2016 से 2020 तक महासभा के राष्ट्रीय सचिव, 2020 से 2021 तक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और 2021 में राष्ट्रीय अध्यक्ष बने।
शक के घेरे में अध्यक्ष
देवेंद्र बुड़िया, जिन्होंने एक साधारण दूधवाले से लेकर बड़े व्यवसायी और राष्ट्रीय नेता बनने का सफर तय किया, अब अपनी कथित अय्याशियों के मामलों के कारण चर्चा में हैं। 5 सितारा होटलों, शराब, और एक युवती के साथ रेप के आरोपों ने उनकी प्रतिष्ठा को हिला कर रख दिया है।
अध्यक्ष से आरोपी तक
रेप, धमकी जैसे गंभीर आरोपों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या देवेंद्र का यह सफर उनकी मेहनत का परिणाम था, या सत्ता और पैसे की ताकत का दुरुपयोग? पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।