जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई (राजस्व आसूचना निदेशालय) टीम ने सोना तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लगभग 700 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है। सोने की कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही है। यह सोना तस्कर एयर अरेबिया की फ्लाइट से रात शारजाह से जयपुर आया था। यात्री इलेक्ट्रॉनिक मशीन में बड़ी ही सफाई से तस्करी का सोना छुपा कर ला रहा था।
डीआरआई द्वारा तस्कर के सामान की तलाशी ली गई। जिसमें मिक्सर ग्राइंडर मशीन मिली एवं मशीन की प्रारंभिक जांच में पाया कि मशीन के भीतर के पार्ट अलग है। विभाग ने इस सोना तस्कर को गिरफ्तार करके मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया। गौरतलब है कि डीआरआई टीम की जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले 10 दिन में तस्करो के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई है।