डूंगरपुर न्यूज़ डेस्क, डूंगरपुर दोवड़ा थाना क्षेत्र में वसी मोड के पास कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार 7 लोग घायल हो गए। कार में सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दोवड़ा पुलिस ने बताया कि डूंगरपुर निवासी देवेंद्र कुमार, आशा, प्रवीण, शिल्पा कार से आसपुर क्षेत्र में शादी समारोह में गए थे। शाम के समय कार से वापस डूंगरपुर शहर की ओर लौट रहे थे। वसी मोड के पास आते ही सामने की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से दोनों की टक्कर हो गई। हादसे में कार और बाइक दोनों ही पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कार सवार 4 लोग और बाइक सवार तुलसीराम, प्रशांत और वासु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई और लहूलुहान हो गए।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। घायलों को 108 एंबुलेंस के ईएमटी नयन परमार और पायलट संजय परमार डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घायलों को इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।