---Advertisement---

Rajasthan News: Pali में एएसपी ने डीजे पर किया डांस, एसपी ऑफिस में मनाई गई लोहड़ी

---Advertisement---

पाली न्यूज़ डेस्क, पाली अपराधियों पर लगाम लगाने और क्राइम केस सुलझाने में जुटे रहने वाले पुलिसकर्मी और कई अधिकारी DJ पर झूमते नजर आए। पाली के इतिहास में यह पहला मौका था जब एसपी ऑफिस में लोहड़ी मनाई जा रही थी। आईए जानते है कि इसकी शुरूआत कैसे हुई।पाली ASP विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि वे मूलरूप से हनुमागढ़ जिले है। जो पंजाबी बाहुल्य है। हनुमानगढ़ हो या श्रीगंगानगर यहां थानों और एसपी ऑफिस में लोहड़ी पर्व मनाना आम बात है। वर्तमान में इनकी पोस्टिंग पाली में है। लोहड़ी से दो दिन पहले जब पुलिसकर्मियों से पूछा कि एसपी ऑफिस में लोहड़ी पर्व मनाने को लेकर क्या तैयारियां चल रही है तो सूनने को मिला की यहा पर लोहड़ी पर्व नहीं मनााया जाता। पूछा तो बताया कि यहा एसपी ऑफिस परिसर हो या थाना परिसर लोहड़ी पर्व मनाने का कोई इतिहास नहीं है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने मजाक में कह दिया कि आप यह नेक शुरूआत करवा दो ताकि इस बहाने सभी पुलिसकर्मी एक परिवार की तरह एकत्रित हो और लोहड़ी पर्व में उनका स्नेहमिलन समारोह भी हो जाए।

इस पर इसको लेकर ASP विपिन कुमार शर्मा ने SP चूनाराम जाट से इस बार लोहड़ी पर्व एसपी ऑफिस में मनाने पर चर्चा की बोले कि इसी बहाने पुलिसकर्मियों का स्नेह मिलन समारोह हो जाएगा और सामाजिक सरोकार का एक अच्छा मैसेज भी जाएंगा। इस पर एसपी जाट ने पूरे आयोजन की तैयारियों की जिम्मेदार उन्हें ही सौंप दी। फिर क्या था। लोहड़ी से महज दो दिन पहले लोहड़ी पर्व एसपी ऑफिस परिसर में मनाने का तय हुआ। जब एसपी ऑफिस में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी हुई तो वे भी खुश हुए और एएसपी के निर्देशन में इसकी तैयारियों में जुट गए।

पुलिसकर्मियों ओर सिख समुदाय के लोगों को भी दिया न्योता

लोहड़ी पर्व मनाने को लेकर जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को आने का न्यौता दिया गया। साथ ही सिख समुदाय के लोगों को भी इसमें आमंत्रित किया गया। लोहड़ी के दिन शाम ढलने के बाद एसपी ऑफिस परिसर में लोहड़ी का पर्व मनाया गया। सामाजिक रीति रीति रिवाजों के अनुसार पुलिसकर्मियों ने भी जलती हुई लोहड़ी में तिल आदि से बने व्यंजन डाले ओर खुशहाली की कामना करते हुए लोहड़ी के चारों तरफ चक्कर लगाए।  लोहड़ी पर्व मनाने के दौरान डीजे पर पंजाबी गीत बजाए गए। ASP विपिन कुमार सहित कई पुलिस अधिकरी, पुलिसकर्मी और सिख समुदाय के लोग उत्साह से डीजे डांस कर माहौल खुशनुमा कर दिया। पहली बार एसपी ऑफिस परिसर में मनाएं गए लोहड़ी पर्व पर पुलिसकर्मियों ने खूब इंजॉय किया और हर साल लोहड़ी पर्व मनाने की बात कही।

 

---Advertisement---

लेखक के बारें में....

Rajasthan E Khabar Webdesk

Leave a Comment

loader