कार्यालय संवाददाता, बाड़मेर: नए ट्री प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर आज बिश्नोई समाज की तरफ से बाड़मेर बंद का आह्वान रखा गया है. इस बंद को कांग्रेस,बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक व सामाजिक संगठनों की और से समर्थन मिला है. कल देर रात बाड़मेर के मुख्य बाजार में बिश्नोई समाज से जुड़े दर्जनों युवक व युवतियों ने मशाल जुलूस के जरिए व्यापारियों से बंद सफल बनाने का निवेदन किया. बंद की तैयारियों को लेकर युवाओं ने तमाम छात्रावासों व प्रतिष्ठानों तक पहुंचकर पीले चावल बांटे और समर्थन की अपील की. नीचे लाइव ब्लॉग में जानिए बाड़मेर बंद को लेकर ताजा अपडेट्स….
LIVE बिश्नोई समाज का बाड़मेर बंद आज: शहर की सभी दुकानें अलसुबह से बंद, नए कानून की माँग को लेकर आंदोलन
Updated On: February 17, 2025 2:59 pm

---Advertisement---